Rumi Post News

Soch Jara Hat Ke

Education

सैक्रेड हार्ट में अविभावको के लिए कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

thumbnail (1)

लुधियाना ( बंगड़) 11 दिसंबर 2017 – सैक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गत दिनों दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के माता-पिता के लिए कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया जिसमे श्री विक्रमजीतसिंह सिद्धू, माईंड वे शैक्षणिक संस्थान के निदेशक ने दसवीं कक्षा के बाद अपने वार्ड के कैरियर विकल्प के लिए कारगर उपलब्ध विकल्पों के बारे में विद्यार्थियों के माता-पिता को जानकरी दी ।
उन्होंने माता-पिता को भारत और विदेशों में उपलब्ध विभिन्न कैरियर की संभावनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर माता पिता को अपने बच्चे का पांच पैरामीटरों पर मूल्यांकन करना चाहिए एक अच्छा कैरियर विकल्प बनाने में सक्षम होने के लिए योग्यता, व्यक्तित्व, रुचि, योग्यताएं और मूल्य के बारे में जानना चाहिए ।
स्कूल काउंसलर मिसिज़ शमीना देओल ने अविभावको को तनाव को दूर करने के उपायों के बारे में जानकारी दी और साथ ही इस बदलते परिदृश्य में बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
अभिभावकों ने स्कूल के द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की। प्रिंसिपल सिल्वी ने रिसोर्स पर्सन श्री विक्रमजीतसिंह सिद्धू की सराहना की और अविभावको को पेरेंटिंग के महत्व के बारे में बताया कि किस तरह वे अपने बच्चों को अच्छा इंसान बना सकते है ।


गुरु नानक पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल शब्द गायन प्रतियोगिता का आयोजन

gn1

लुधियाना 30 अगस्त (बंगड़)- गुरु नानक पब्लिक स्कूल सराभा नगर, लुधियाना के संस्थापक बाबा गुरमुख सिंह की याद में इंटर स्कूल शब्द गायन प्रतियोगिता करवाई गयी, जिसमे लुधियाना के 17 प्रमुख स्कूलों ने भाग लिया स्कूल की मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष स. जसबीर सिंह, महासचिव स. सुरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती मोना सिंह प्रत्योगिता के लिए आयी टीमों का स्वागत किया।

gn2

“राम राम बोल बोल खोजते वडभागी” शब्द से प्रतियोगिता का आरम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता में जी.जी.एन.पब्लिक स्कूल, रोज गार्डन ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि बी.सी.एम. स्कूल, चंडीगढ़ रोड ने दूसरा और गुरु नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मॉडल टाउन ने तीसरा स्थान हासिल किया । इसके अतिरिक्त रामगढ़िया सी.सेक. स्कूल, मिलरगंज और गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, दाद को सांत्वना पुरुस्कार से नवाजा गया ।
श्रीमती हरमिंदर कौर, स. सतनाम सिंह और स. कंवर अमृतपाल ने इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई ।

——————————-

Annual Academic Prize Distribution Function Celebration

pdc

Ludhiana 24 August 2017 (Bangar)- The meritorious students of session 2016-17 were felicitated at Annual Academic Prize Distribution Function held at Sacred Heart Sr. Sec. School on 23th August,2017 and 24th August, 2017. Mrs. Rashmi Grover Retired professor, Department of English, Government College for Girls, Ludhiana and Mrs. Harpreet Kaur Kang Dean International Affairs PCTE, Ludhiana were the chief guests of the occasion. They awarded certificates to the students scoring C.G.P.A.10 and full attendance of classes II toV.

The Honorable Director Rev. Father John,worthy Principal Rev. Sr. Silvi, Mrs. Rashmi Grover and Mrs. Harpreet Kaur Dang congratulated all the prize winners and motivated all the students to reach their goals with dedication, diligence and commitment. They also applauded and appreciated the hard work of the students and sincere efforts put up by the teachers to guide them and make them realize their goals.